मुंबई, 21 जून। महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में संकट के बादल छाए हुए हैं। ऐसे में शिवसेना ने बड़ा एक्शन लिया है।

उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे अन्य 12 विधायकों के साथ गुजरात के सूरत में डेरा जमाए हुए हैं और कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे भाजपा के संपर्क में हैं। शिंदे के साथ निर्दलीय विधायक भी हैं। सभी को मिलाकर इनकी संख्या 26 बताई गई है।

शिवसेना ने एकनाथ शिंदे के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है। इसी बीच महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट को देखते हुए कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को महाराष्ट्र के पर्यवेक्षक बनाया है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को विधायक दल के नेता पद से हटाने का फैसला किया है और सेवरी विधायक अजय चौधरी को शिवसेना विधायक दल का नेता बनाया जाएगा।

इधर, एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर कहा कि वे बालासाहब ठाकरे के पक्के सैनिक हैं और सत्ता के लिए धोखा कभी नहीं देंगे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing