मारुति सुजुकी स्टाइलिश ऑल-न्यू सेलेरियो कार के लिए शुरू की बुकिंग, जानें क्या है खास

कंपनी ने मंगलवार से अपनी स्टाइलिश ऑल-न्यू सेलेरियो के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। मारुति सुजुकी ने ऐलान किया है कि ग्राहक सिर्फ 11,000 रुपये में इस स्टाइलिश कार को बुक कर सकते हैं।

देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय ​हैचबैक सेलेरियो के नए अवतार को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने मंगलवार से अपनी स्टाइलिश ऑल-न्यू सेलेरियो के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। मारुति सुजुकी ने ऐलान किया है कि ग्राहक सिर्फ 11,000 रुपये में इस स्टाइलिश कार को बुक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : अक्टूबर में देश में बेरोजगारी दर में 7.75 फीसदी का हुआ इजाफा

कंपनी का दावा है कि अपडेटेड सेलेरियो में एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव के अलावा कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर होंगे। इतना ही नहीं, सेलेरियो देश की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशियंट पेट्रोल कार भी होगी। 2021 मारुति सेलेरियो में बाहरी डिजाइन से लेकर कैबिन कंफर्ट के साथ-साथ फीचर सूची तक में कई महत्वपूर्ण अपडेट किए गए हैं।

सेलेरियो के लिए बुकिंग की घोषणा करते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग और सेल) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि लॉन्चिंग के बाद से ही सेलेरियो ने अपनी अनूठी शैली और क्रांतिकारी ऑटो गियर के साथ बाजार में तूफान ला दिया। हमें पूरा विश्वास है कि ऑल-न्यू सेलेरियो एक बार फिर कॉम्पैक्ट सेगमेंट में जोश भर देगी।

उन्होंने कहा कि नए पेट्रोल इंजन, स्टाइलिश डिजाइन और सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ बिलकुल नई सेलेरियो एक ऑल-राउंडर है। वहीं, चीफ टेक्नीकल ऑफिसर (इंजीनियरिंग) श्री सीवी रमन ने कहा कि नेक्स्ट-जेन KSeries ड्यूल जेट, डुअल वीवीटी इंजन और सेगमेंट में पहली बार आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ ऑल-न्यू सेलेरियो भारत की सबसे फ्यूल एफिशिएंट पेट्रोल कार होगी।

आपको बता दें कि कंपनी पहले जानकारी दी थी कि नई सेलेरियो में अगली पीढ़ी का के-सीरीज डुअल-जेट, डुअल वीवीटी इंजन दिया जाएगा। इसमें माइलेज बढ़ाने के लिए आइडट स्टार्ट-स्टॉप सुविधा मिलेगी। हालांकि इंजन की पावर और टॉर्क के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

इसे भी पढ़ें : भोपाल- रायपुर हवाई मार्ग पर सीधी फ्लाइट हुई शुरू, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया उद्घाटन

सेलेरियो को प्री-बुक करने के लिए मारुति सुजुकी एरिना की आधिकारिक वेबसाइट www.marutisuzuki.com/celerio पर लॉग-इन करना होगा। या अपने नजदीकी मारुति सुजुकी एरिना शोरूम से संपर्क करें।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing