ईरान में हिजाब विरोधी व्‍यापक प्रदर्शन जारी है। पुलिस हिरासत में 22 वर्षीय महिला म्हासा अमीनी की मौत के बाद ये प्रदर्शन हो रहे हैं।

कल पुलिस के साथ झड़प में दो लोगों के मारे जाने की ख़बर है। वीडियो फुटेज में महिला प्रदर्शनकारियों को अपने बाल काटते और हिजाब जलाते दिखाया गया है।

स्त्री-पुरुष भेदभाव के खिलाफ एकजुट महिलायें अपने बुनियादी अधिकारों की मांग कर रही हैं। तेहरान के पुलिस प्रमुख ने कहा कि हिरासत में महिला की मृत्‍यु दुखद है और ऐसी घटना फिर नहीं होनी चाहिए।

पिछले मंगलवार को पुलिस ने हिजाब नहीं पहनने के कारण सुश्री अमीनी को तेहरान के एक मैट्रो स्‍टेशन के बाहर हिरासत में लिया था। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस वैन में महिला को बुरी तरह पीटा गया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing