मौसम विभाग ने अगले दो दिन तमिलनाडु में तेज वर्षा की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी

चक्रवात अभी दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में स्थित है और इसके दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव में केंद्रित होने और पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के कारण तमिलनाडु में कल सभी जिलों में तेज वर्षा हुई। यह चक्रवात अभी दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में स्थित है और इसके दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव में केंद्रित होने और पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। कल सुबह तक यह उत्तर तमिलनाडु तट के पास पहुंच सकता है।

इसे भी पढ़ें : टी-20 वर्ल्ड कप : न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना बनाई

इसके बाद इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते रहने और कल शाम तक उत्‍तरी तमिलनाडु और कुड्डालोर के आसपास कराईकल और श्रीहरिकोटा के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार करने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में तेज से बहुत तेज बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की है। तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मौसम विभाग ने राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है।

इसे भी पढ़ें : केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने सांसद स्‍थानीय क्षेत्र विकास योजना को किया बहाल, प्रति वर्ष 5 करोड़ मिलेंगे

राज्य सरकार ने नौ जिलों में आज और कल अवकाश घोषित किया है। ये जिले हैं- चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर, नागपट्टिनम, तंजावुर, थिरुवरुर और मयिलादुथुराई। कुड्डालोर, विलुप्पुरम, शिवगंगा, रामनाथपुरम और कराईकल के लिए आज रेड अलर्ट जारी किया गया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing