नासा (NASA) ने इंजन में आई खराबी की वजह से आर्टेमिस-1 (Artemis I) मून मिशन के प्रक्षेपण को स्थगित कर दिया है। अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी आज अपने अत्‍याधुनिक रॉकेट-आर्टेमिस को पहली परीक्षण उड़ान पर भेजने वाली थी।

ये अपोलो के आखिरी चंद्र मिशन के पचास वर्ष बाद चंद्रमा पर जाने के लिए नियोजित छह सप्ताह की मानव रहित उड़ान थी। प्रक्षेपण के समय से लगभग 40 मिनट पहले उड़ान स्‍थगित कर दी गयी। फ्लोरिडा में केप कैनावेरल में केनेडी

अंतरिक्ष केन्‍द्र से 32 मंजिला लम्‍बा और दो चरण वाला स्‍पेस लॉन्‍च सिस्‍टम और इसका ओरियन क्रू कैप्‍सूल उड़ान भरने वाला था। ओरियन पर सेंसर से जुड़े एक पुरुष और दो महिला पुतलों को भेजा जा रहा था। ताकि अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने से पहले विकिरण के स्तर और अन्य परेशानियों का पता लगाया जा सके।

अमरीका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सहित हजारों लोग प्रक्षेपण को देखने के लिए कैनेडी स्पेस सेंटर के पास समुद्र तट पर जमा हुए थे। नासा ने प्रक्षेपण की कोई नई तारीख नहीं बतायी है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing