अमरीकी अंतरिक्ष विभाग का राष्‍ट्रीय वैमानिक और अन्‍तरिक्ष प्रशासन आज रात अपना बोइंग ऑर्बिटल फ़्लाइट टेस्ट-2 के तहत अन्‍तरिक्ष यान सीएसटी-100 Starliner को अन्‍तरिक्ष में भेजेगा।

मानव रहित अन्‍तरिक्ष यान की यह दूसरी उड़ान होगी। इसे रात्रि 10 बजकर 50 मिनट पर स्टारलाइनर फ्लोरिडा के अन्‍तरिक्ष केन्‍द्र से यूनाइटेड लॉन्च अलायंस एटलस वी रॉकेट से छोड़ा जाएगा। छोडे जाने के तीस मिनट बाद स्‍टारलाइनर अपना काम करना शुरू कर देगा इस अन्‍तरिक्ष यान के बुधवार को अन्‍तरिक्ष केन्‍द्र में पहुंचने की संभावना है।

अंतरिक्ष यान 400 पाउंड से अधिक नासा की सामग्री लेकर जाएगा 550 पाउंड से अधिक कार्गो के साथ पृथ्वी पर लौटेगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing