जनता तक सरकारी डाटा पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय डाटा और एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म की हुई शुरुआत

अमिताभ कांत ने कहा कि डेटा और डिजिटल प्रौद्योगिकियों का उदय अर्थव्यवस्थाओं और समाजों को तेजी से बदल रहा है, जिसका सरकारों के दैनिक कार्यों पर बड़ा प्रभाव पड़ रहा है।

नीति आयोग ने आज राष्ट्रीय डेटा और विश्लेषण मंच का शुभारंभ किया। मंच का उद्देश्य डेटा को सुलभ और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाकर सार्वजनिक सरकारी डेटा तक पहुंच का लोकतंत्रीकरण करना है।

मंच का शुभारंभ नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने किया। इस अवसर पर नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और नीति आयोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थिति थे।

अमिताभ कांत ने कहा कि डेटा और डिजिटल प्रौद्योगिकियों का उदय अर्थव्यवस्थाओं और समाजों को तेजी से बदल रहा है, जिसका सरकारों के दैनिक कार्यों पर बड़ा प्रभाव पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि यह मंच एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इसका उद्देश्य देश के हर व्यक्ति तक डेटा संपर्क की उपलब्धता सुनिश्चित करके देश की प्रगति में सहायता करना है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing