निर्वाचन आयोग ने आज निर्वाचन सदन में केन्द्रीय गृहसचिव अजय भल्ला के साथ विशेष बैठक की। यह बैठक असम, केरल, तमिनाडु, पश्चिम बंगाल तथा केन्द्रशासित प्रदेश पुद्दुचेरी में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की उपलब्धता और अन्य संबंधित मामलों पर मुख्य रूप से विचार-विमर्श के लिए हुई।