निदेशक (कार्मिक) एनसीएल बिमलेन्दु कुमार की अध्यक्षता में ‘कोविड -उपरांत परिस्थिति एवं कोविड से नियंत्रण एवं बचाव में कार्मिक विभाग की भूमिका’ विषय पर एनसीएल मुख्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया ।

अपने अध्यक्षीय उदबोधन में निदेशक (कार्मिक) एनसीएल बिमलेन्दु कुमार ने कोविड काल के आलोक में कार्मिक विभाग की प्राथमिकताओं में आए बदलाओं का ज़िक्र किया एवं महामारी के दौरान एनसीएल कोरोना योद्धाओं के असाधारण मेहनत एवं समर्पण की प्रशंसा किया l

इस दौरान महाप्रबंधक (कार्मिक ) चार्ल्स जुस्टर, महाप्रबंधक (का/अधिकारी स्थापना) एस.एस. हसन, महाप्रबंधक (कार्मिक/ कर्मचारी स्थापना) केके सिंह, महाप्रबंधक (सिविल) एके सिंह, महाप्रबंधक (सीईटीआई / एचआरडी) दिनेश मिश्रा, महाप्रबंधक (कार्मिक /प्रशासन) रमेश सिंह सभी क्षेत्रों / इकाइयों के स्टाफ़ अधिकारी (कार्मिक) एवं मानव संसाधन और सामुदायिक विकास के अधिकारियों ने संगोष्ठी में भाग लिया l

इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्री जोशी ने बताया – देश में 7 करोड़ 90 लाख टन कोयले का सुरक्षित भंडार, आयात में कमी लाने कमर्शियल माइनिंग की गई शुरू

एनसीएल के निदेशक कार्मिक का हुआ अभिनंदन

सेमिनार के उपरांत एनसीएल मुख्यालय स्थित अधिकारी संस्थान में निदेशक कार्मिक बिमलेंदु कुमार का उनके अधीनस्थ विभागों द्वारा अभिनंदन किया गया l श्री कुमार बतौर एनसीएल निदेशक (कार्मिक) कोविड जनित अप्रत्याशित परिस्थिति में असाधारण नेतृत्व का परिचय दिए जिससे कोविड के नियंत्रण एवं बचाव में एनसीएल की भूमिका को स्थानीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है l

अपने उदबोधन में उन्होंने कोल इंडिया के विभिन्न कंपनियो में अपने कार्यकाल के दौरान के प्रबंधकीय अनुभव को साझा किया और सभी को कम्पनी की उन्नति हेतु समन्वय एवं उत्साह से कार्य करने हेतु प्रेरित किया ।

विगत वर्ष फ़रवरी माह से एनसीएल निदेशक (कार्मिक) का दायित्व निर्वहन कर रहे श्री बिमलेंदु कुमार आगामी 31 जुलाई को सेवनिवृत हो रहे हैं l आयोजित अभिन्नदन कार्यक्रम में वक्ताओं ने उनके व्यक्तिगत गुणों जैसे स्पष्टवादिता, सरलता, काम के प्रति सत्यनिष्ठा, एवं आत्म अनुशासन को रेखांकित करते हुए उन्हें एक सफल निदेशक के रूप में परिभाषित किया

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing