NCL : इन सात मशीन ऑपरेटर्स के काम से गदगद हुए कोयला मंत्री, किया सम्मान

मंगलवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के निगाही ओपनकास्ट प्रोजेक्ट के निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सात मशीन ऑपरेटर्स का सम्मान किया।

मंगलवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) के निगाही ओपनकास्ट प्रोजेक्ट के निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सात मशीन ऑपरेटर्स का सम्मान किया।

इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्री जोशी की एनसीएल में दस्तक, प्रबंधन से कहा- रोजाना 34 रेक कोल डिस्पैच पर करें फोकस 

कोयला मंत्री के हाथों सम्मानित होने वाले ऑपरेटर्स में शैलेन्द्र शर्मा (ड्रैगलाइन ऑपरेटर), जागेश्वर (शावेल ऑपरेटर), प्रमेंदर कुमार (डंपर ऑपरेटर), गनेश सिंह (डंपर ऑपरेटर), मुकेश कुमार सिंह (पे-लोडर), अरूण सिंह (वोल्वो ऑपरेटर), मिंटू रजक (पीसी ऑपरेटर) शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें : सीटू नेता रामानंदन ने कहा- जेबीसीसीआई की दूसरी बैठक नवम्बर में होकर रहेगी, 50 फीसदी वेतन वृद्धि की मांग का यह है गणित

इन ऑपरेटर्स ने कोयला उत्पादन एवं प्रेषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कोयला मंत्री श्री जोशी ने सम्मानित होने वाले ऑपरेटर्स की कड़ी मेहनत की प्रशंसा करते हुए देश सेवा में और अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

 

  • Website Designing