नई दिल्‍ली में विश्‍व महिला मुक्‍केबाजी चैम्पियनशिप में नीतू घनघस और स्‍वीटी बूरा ने स्‍वर्ण पदक जीते हैं। 48 किलो भार वर्ग के फाइनल में नीतू ने मंगोलिया की एलटेंट सेटसेग लुसाईखान को 5-0 से हराकर खिताब जीता।

81 किेलो भार वर्ग के फाइनल में स्‍वीटी बूरा ने भी चीन की लीना वैंग को हराकर स्‍वर्ण पदक जीता। स्‍वीटी ने 2014 में रजत पदक जीता था। अब तक सात भारतीय मुक्‍केबाज विश्‍व चैंपियन बन चुके हैं।

प्रतियोगिता में कल 50 किलो लाइट फ्लाइवेट वर्ग निकहत जरीन और 75 किलो मिडल वेट वर्ग में लवलीना बोरगेहेन स्‍वर्ण पदक के लिए रिंग में उतरेंगी।