नीति आयोग फोन-पे के सहयोग से फिनटेक ओपन हैकथॉन शुरु कर रहा है

हैकथॉन समग्र भारत के नवाचारों, डिजिटल निर्माताओं और डेवल्पर्स को सोचने, विचार करने और कोडिंग का अवसर प्रदान करेगा।

नीति आयोग फोन-पे के सहयोग से फिनटेक ओपन हैकथॉन शुरु कर रहा है। हैकथॉन समग्र भारत के नवाचारों, डिजिटल निर्माताओं और डेवल्पर्स को सोचने, विचार करने और कोडिंग का अवसर प्रदान करेगा।

इसका उद्देश्य फिनटेक इको सिस्टम के लिए समाधान प्रदान करना है। आयोजन के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 23 फरवरी है और प्रवेश दाखिल करने की तारीख 25 फरवरी है। हैकथॉन के विजेताओं की घोषणा इस महीने की 28 तारीख को की जाएगी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing