उत्‍तर कोरिया ने अंतर-महाद्वीपीय बै‍लिस्टिक मिसाइल ह्वासोंग-15 के परीक्षण का दावा किया है। कल यह परीक्षण जापान के पश्चिमी समुद्री तट से थोड़ी दूरी पर किया गया। इससे पूर्व, उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी थी कि वह दक्षिण कोरिया और अमरीका के प्रस्तावित सैन्य अभ्यास पर कड़ा रुख अपनाएगा।

परीक्षण के दौरान यह मिसाइल 66 मिनट में 989 किलोमीटर की दूरी तय कर लक्ष्‍य को भेदने में कामयाब रहा। ह्वासोंग-15 मिसाइल का पहला परीक्षण 2017 में किया गया था।

इस बीच, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने कहा है कि अमरीका, उत्तर कोरिया के प्रति अपनी शत्रुतापूर्ण नीति के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को एक ढाल के तौर पर इस्‍तेमाल करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए है और वह अपने शत्रु को करारा जवाब देगा।

उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्रतिबंध लगा रखा है। लेकिन उत्तर कोरिया हथियारों को विकसित करने का काम जारी रखे हुए है और बड़ी सैन्य परेड आयोजित करता रहता है।

  • Website Designing