उत्‍तर कोरिया ने समुद्र में तीन बैलेस्टिक प्रक्षेपास्‍त्र छोड़े

राष्‍ट्रपति यून सुक योल ने उत्‍तर कोरिया द्वारा प्रक्षेपास्‍त्र छोड़े जाने के मुद्दे पर विचार के लिए राष्‍ट्रीय सुरक्षा परिषद की अलग से बैठक बुलायी है।

उत्‍तर कोरिया की सेना ने आज सुबह समुद्र में तीन बैलेस्टिक प्रक्षेपास्‍त्र छोड़े हैं। दक्षिण कोरिया और अमरीका ने पिछले हफ्ते अमरीका के राष्‍ट्रपति जो. बाइडेन की दक्षिण कोरिया के यात्रा के दौरान उत्‍तर कोरिया के परमाणु खतरे से निपटने के लिए विस्‍तारित सैन्‍य अभ्‍यास पर विचार करने की सहमति व्‍यक्त की थी। इसके बाद ही उत्‍तर कोरिया ने ये प्रक्षेपास्‍त्र छोड़े हैं।

दक्षिण कोरिया के संयुक्‍त सेना प्रमुखों ने एक बयान में कहा है कि तीनों प्रक्षेपास्‍त्र आज सुबह छह बजे से सात बजे के बीच उत्‍तर कोरिया के पूर्वी तटीय क्षेत्र में छोड़े गये। उन्‍होंने कहा है कि दक्षिण कोरिया ने अपनी निगरानी प्रक्रिया काफी बढ़ा ली है और अमरीका के साथ तालमेल करके सैनिक तैयारी कर ली है।

दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति यून सुक योल ने उत्‍तर कोरिया द्वारा प्रक्षेपास्‍त्र छोड़े जाने के मुद्दे पर विचार के लिए राष्‍ट्रीय सुरक्षा परिषद की अलग से बैठक बुलायी है। उत्‍तर कोरिया ने इस वर्ष 13वीं बार प्रक्षेपास्‍त्र छोड़ा है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing