मुंबई में अब सार्वजनिक स्‍थानों पर मास्‍क पहनने की अनिवार्यता खत्म

बृहन्‍नमुंबई नगर निगम ने कहा है कि पहली अप्रैल से सार्वजनिक स्‍थानों पर मास्‍क न पहनने पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जायेगा।

मुंबई नगर निगम ने सार्वजनिक स्‍थानों पर मास्‍क पहनने की अनिवार्यता आज से वापस ले ली है। बृहन्‍नमुंबई नगर निगम ने कहा है कि पहली अप्रैल से सार्वजनिक स्‍थानों पर मास्‍क न पहनने पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जायेगा।

इस बीच, कल मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मंत्री जितेन्‍द्र अव्हाड ने ट्वीट में कहा कि राज्‍य मंत्रिमंडल ने गुड़ी पाडवा के दिन दो अप्रैल से महाराष्‍ट्र में कोविड से संबंधित सभी प्रतिबंधों को हटा लिया है।

उन्‍हेंने कहा कि गुड़ी पाडवा, बाबा साहेब आम्‍बेडकर जयंती और रमजान जैसे आगामी त्‍यौहार बिना किसी प्रतिबंध के मनाये जायेंगे। लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे ने लोगों से भीड-भाड वाले स्‍थानों पर स्‍वेच्‍छा से मास्‍क पहनने और कोविड से बचने के लिए अन्‍य सुरक्षा उपायों का पालन करने की अपील की है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करे

  • Website Designing