लंबे इंतजार के बाद WhatsApp ने मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर को आज से यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। अब यूजर्स एक ही WhatsApp अकाउंट को 4 अलग-अलग मोबाइल फोन पर एक साथ चला सकते हैं। इस फीचर की घोषणा करते हुए WhatsApp की पेरेंट कंपनी Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने कहा, ‘आज से आप 4 फोन में एक ही WhatsApp अकाउंट लॉग-इन कर सकते हैं।’

सभी डिवाइस इंडिपेंडेंड रूप से काम करेंगे

बता दें कि पहले आप WhatsApp Web की मदद से एक ही WhatsApp अकाउंट को मोबाइल और डेस्कटॉप या Android टैबलेट दोनों में यूज कर सकते हैं, लेकिन अब ये फीचर फोन के लिए भी मिलेगा। कंपनी के अनुसार, WhatsApp का मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। नए फीचर के रोलआउट होने के साथ, यूजर्स के मैसेज अन्य मोबाइल सहित सभी डिवाइस में सिंक हो जाएंगे। इसलिए यदि एक डिवाइस बंद है, तो भी वे अन्य डिवाइस पर पर WhatsApp को एक्सेस कर सकते हैं।

लॉग-इन करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

एक ही WhatsApp अकाउंट को दूसरे फोन में लॉग-इन करने के लिए कंपनी ने कई ऑप्शन दिए हैं। लॉग-इन करने के लिए आप ये आसान स्टेप फॉलो कर सकते हैं :

  • सबसे पहले आपको अपने दूसरे डिवाइस पर WhatsApp को डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद WhatsApp एप्लिकेशन में जाकर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • इसके बाद आपके प्राइमरी डिवाइस पर एक OTP आएगा। इस OTP को डालने के साथ ही आप दूसरे डिवाइस में WhatsApp पर लॉग-इन हो जाएंगे।

इसी तरह से आप प्राइमरी डिवाइस पर QR Code स्कैन करके भी अन्य डिवाइस को लिंक कर सकते हैं।

  • इसके लिए, आपको दूसरे डिवाइस पर WhatsApp एप्लिकेशन में जाना है।
  • इसके बाद आपको link to existing account पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको प्राइमरी डिवाइस से QR Code को स्केन करना है और आप लॉग-इन हो जाएंगे।

Source : Business Standard

  • Website Designing