एसईसीएल कोरबा कोल माइंस से अब डीजल चोरों का वीडियो : CISF जवानों को कुचलने का प्रयास

खासकर गेवरा व दीपका खदान में यह अवैध कारोबार कहीं अधिक चरम पर है। बताया गया है कि डीजल चोरी बड़े पैमाने पर होती है।

कोरबा, 21 मई। कोरबा जिले में स्थित एसईसीएल की खदान से कोयला चोरी के बाद अब डीजल चोरों का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डीजल चोरों को रोकने का प्रयास कर रहे सीआईएसएफ जवानों पर पिकअप चढ़ाने की कोशिश करते देखा जा सकता है। पिकअप में सवार डीजल चोर जवानों को गालियां दे रहे हैं। वाहन को रिवर्स कर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया।

यहां बताना होगा कि एसईसीएल की गेवरा, दीपका, कुसमुंडा व कोरबा खदान में डीजल चोरी का धंधा वर्षों से चला आ रहा है। खासकर गेवरा व दीपका खदान में यह अवैध कारोबार कहीं अधिक चरम पर है। बताया गया है कि डीजल चोरी बड़े पैमाने पर होती है। चोर संगठित तौर पर पिकअप वाहनों में जेरेकिन लेकर खदान पहुंचते हैं और डीजल चोरी कर भाग जाते हैं।

इसे भी पढ़ें : कोरबा : कलेक्टर पहुंची तो एसईसीएल गेवरा प्रबंधन की खुली पोल, कोयला चोरी की दे रखी थी पूरी छूट

डीजल चारी की घटनाओं के कारण कई बार गोलीबारी, जानलेवा हमले और गैंगवार तक हो चुका है। हाल ही गेवरा खदान से कोयला चोरी का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें बड़ी संख्या में लोग खदान से कोयला निकालते देखे गए थे।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद आईजी ने जांच के निर्देश जारी किए, वहीं शुक्रवार को कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने खदान पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। प्रशासनिक अधिकारियों के निरीक्षण में पाया गया था कि गेवरा, दीपका खदान प्रबंधकों ने कोयला, डीजल चोरी रोकने के कोई उपाय नहीं किए थे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing