नई दिल्ली, 08 सितम्बर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी-एन.टी.ए. ने स्‍नातक स्‍तर की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-नीट 2022 के परिणाम घोषित कर दिए हैं।अभ्‍यर्थी परिणाम www.nta.ac.in पर देख सकते हैं।

मेडिकल प्रवेश परीक्षा में राजस्थान की महिला उम्मीदवार तनिष्का पहले स्‍थान पर रहीं जबकि दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा ने दूसरा और कर्नाटक के हृषिकेश नागभूषण गंगुले ने तीसरा स्‍थान हासिल किया।

इस वर्ष 18 लाख 72 हजार से अधिक अभ्‍यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जबकि लगभग 17 लाख 64 हजार अभ्‍यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

लगभग नौ लाख 93 हजार अभ्‍यर्थी उत्‍तीर्ण हुए। यह परीक्षा 17 जुलाई को देश के 497 शहरों और विदेश के 14 शहरों में आयोजित की गई। इसके लिए 3 हजार 570 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing