NTPC LOGO
NTPC LOGO

नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने अपने अलग अलग विभागों में इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के लिए 864 वैकेंसियां निकाली हैं. ये वैकेंसी एनटीपीसी में जॉब करने का सपना देखने वाले इंजीनिरिंग स्टूडेंट्स के लिए एक सुनहरा मौका है. कंपनी की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक इस जॉब के लिए उम्मीदवारों को 40,000 से 1,40,000 हजार रुपये तक की मासिक सैलरी दी जाएगी.

11 नवंबर है लास्ट डेट

NTPC द्वारा इस वैकेंसी में चुने गए उम्मीदवारों के साथ 4 साल का बॉन्ड साइन किया जाएगा, जिसमें एक साल का ट्रेनिंग पीरियड शामिल है. इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 नवंबर, 2022 है. उम्मीदवारों का चयन GATE 2022 में मिले नंबरों और इंटरव्यू के आधार पर होगा.

अधिकतम आयु 27 वर्ष है

इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास एफिलिएटिड यूनिवर्सिटी या कॉलेज से मिनिमम 65 प्रतिशत नंबरों के साथ इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार का गेट 2022 में प्रदर्शन भी देखा जाएगा. इस वैकेंसी के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष है, हालांकि SC/ST, OBC, और दिव्यांग उम्मीदवारों को तय नियमों के आधार पर आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

300 रुपये है अप्लिकेशन फीस

एनटीपीसी की इन वैकेंसियों के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये अप्लिकेशन फीस का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए अप्लिकेशन फीस नहीं है. उम्मीदवार को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर अप्लाई करना होगा.

वैकेंसी के पद और संख्या (कुल 864)

  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग पद: 360
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग : 280
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग पद: 164
  • सिविल इंजीनियरिंग पद: 30
  • माइनिंग इंजीनियरिंग पद: 30

ऐसे करें अप्लाई

  • एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर क्लिक करें.
  • होम पेज दिए गए अप्लाई लिंक पर टैप करें..
  • अप्लिकेशन फॉर्म में अपनी एकेडमिक और निजी डिटेल भरें.
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स की डिजिटल कॉपी अपलोड करें और सबमिट बटन को दबायें..
  • अप्लिकेशन फीस का भुगतान करें.
  • फॉर्म की कॉपी डाउनलोड करें.

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing