एनटीपीसी सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन में स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर को यादगार बनाने के मकसद से मानव संसाधन सीएसआर अनुभाग के संयोजन में सामाजिक दायित्वों के अन्तर्गत क्षेत्र के नवयुवकों को सशस्त्र बलों की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 200 से अधिक युवाओं ने प्रारंभिक स्क्रीनिंग प्रक्रिया में नामांकन कराया था, जिनमे से 50 युवा (35 लड़के और 15 लड़कियां) को उम्र, शैक्षणिक योगिता, क़द, को आधार मानकर 3 महीने के सैद्धांतिक और शारीरिक अभ्यास प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया।

मानव संसाधन विभाग के प्रमुख शिवा प्रसाद ने प्रशिक्षुओं तथा उपस्थितों को अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सीएसआर अनुभाग स्थानीय निवासियों का जीवन स्तर बेहतर हो, इसके लिए विभिन्न तरह के रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध कराता रहा है। इसी दिशा में सशस्त्र बलों की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए प्रशिक्षण भी आरंभ किया गया है।

प्रशिक्षण के लिए उद्यममिता विकास केन्द्र मध्य प्रदेश; (सी ई डी एम ए प) के जिला संयोजक अशोक त्रिपाठी ने सशस्त्र बलों की रक्षा सेवाओं में भूमिका को रखते हुए बेहतर और अनुशासित बल हेतु प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित किया।

ललित कुमार, कार्यपालक सीएसआर ने कहा की सीएसआर अनुभाग द्वारा स्थानीय निवासियों का जीवन स्तर उंचा उठाने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing