OnePlus : स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और ईयरबड्स सहित कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर और छूट

OnePlus अपने मौजूदा स्मार्टफोन्स- OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R पर रोमांचक ऑफर दे रहा है।

दिवाली ऐसा त्योहार है कि लोगों में खरीदारी की होड़ मच जाती है। यही वजह है कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां कई ब्रांड्स पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। इस बीच OnePlus अपने स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और ईयरबड्स सहित कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर और छूट दे रही है।

OnePlus अपने मौजूदा स्मार्टफोन्स- OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R पर रोमांचक ऑफर दे रहा है। खरीदार 15 नवंबर से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के माध्यम से 9 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का लाभ ले सकते हैं। OnePlus 9 Pro पर 4,000 रुपये, OnePlus 9 पर 3,000 रुपये और OnePlus 9R पर भी 3,000 रुपये फेस्टिव छूट मिल रहा है।

दिवाली से पहले वनप्लस ने OnePlus.in, OnePlus Store App, OnePlus Experience Centers, Amazon.in और Flipkart.com से ऑनलाइन इन प्रोडक्ट्स की खरीददारी कर सकते हैं।

Amazon Great Indian sale के ग्राहक OnePlus 9 Pro, OnePlus 9 और OnePlus 9R पर क्रमशः 3,000 रुपये, 7,000 रुपये और 2,000 रुपये की तत्काल छूट प्राप्त कर सकते हैं।

ग्राहक Amazon की ग्रेट इंडियन सेल के दौरान HDFC बैंक और SBI कार्ड के साथ 1,500 रुपये और 3 महीने से 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI की तत्काल बैंक छूट का लाभ उठा सकते हैं।

इसके अलावा यदि आप एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन के साथ आने वाले अच्छे TWS ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो ये अच्छा मौका है। Amazon और Flipkart सेल में आप वनप्लस के बड्स बहुत ही सस्ते में खरीद सकते हैं।

इसके अलावा OnePlus वर्तमान में भारत में Y सीरीज और U1S सीरीज के स्मार्ट टीवी पेश किया है। कंपनी दिवाली सेल के दौरान इस पर आकर्षक ऑफर लेकर आई है। Bajaj Easy Finance के माध्यम से ग्राहक 4 महीने के डाउन पेमेंट के साथ 12 महीने की EMI, 6 महीने के डाउन पेमेंट के साथ 18 महीने की EMI, 29 सितंबर से 15 नवंबर तक 8 और 9 महीने के लिए बिना डाउन पेमेंट के EMI का लाभ उठा सकते हैं।

HDFC Easy Paper Finance 29 सितंबर से 15 नवंबर तक 4 महीने के डाउन पेमेंट के साथ 12 महीने का EMI ऑफर कर रहा है। ग्राहक 20 सितंबर से 14 नवंबर तक कोटक बैंक के माध्यम से और 22 सितंबर से 15 नवंबर तक ICICI बैंक के माध्यम से 9 महीने तक के लिए 5,000 रुपये तक की तत्काल छूट और नो-कॉस्ट EMI का लाभ उठा सकते हैं।

आपको बता दें कि दिग्गज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स Amazon और Flipkart पर 3 अक्टूबर से सेल शुरू हो गई हैं। Amazon ने जहां Great Indian Festival 2021 सेल की शुरुआत की, वहीं Flipkart पर Big Billion Days सेल शुरू हो गई है, जो की 10 अक्टूबर तक चलेगी। दोनों ही सेल में स्मार्टफोन के अलावा अलग-अलग कैटेगरी के ढेरों प्रोडक्ट्स बंपर डिस्काउंट्स पर मिल रहा है।

किसी खास बैंक या वित्तीय संस्था के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के पेमेंट करने पर आपको अलग से कैशबैक और डिस्काउंट मिलेगा। डिस्काउंट के अलावा अमेजन HDFC बैंक कार्ड और फ्लिपकार्ट Axis एवं ICICI बैंक के कार्ड धारकों को 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं।

  • Website Designing