नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन चल रहा है और स्मार्टफोन्स पर ढेर सारे ऑफर्स मिल रहे हैं। अमेजन और फ्लिपकार्ट पर बहुत सारे डिस्काउंट ऑफर्स मौजूद हैं। आपको स्मार्टफोन खरीदने का इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा। अगर आप सबसे बेहतर डील की तलाश में हैं तो हम आपके लिए एक ऐसा ही ऑफर लेकर आए हैं। आपको ओप्पो का लेटेस्ट फोन 3597 रु में मिल सकता है। इस फोन की कीमत 12990 रु है। बता दें कि ओप्पो ने नया बजट स्मार्टफोन ओप्पो ए33 लॉन्च किया है। फोन की कीमत तो 12990 रु है, पर आपको ये 3597 रु में मिलेगा। आइए जानते हैं पूरे ऑफर के बारे में।

कब होगी सेल

ओप्पो ए33 की बिक्री भी भारत में अभी शुरू नहीं हुई है। फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन की पहली सेल 29 अक्टूहर होगी। उस दिन दोपहर में 12 बजे इस फोन की सेल शुरू होगी। बता दें कि उसी दिन फ्लिपकार्ट की बिग दीवाली सेल शुरू होगी। इसी में आपको ओप्पो ए33 पर एक जबरदस्त डील मिलेगी, जिसमें आपको ये फोन बेहद कम दाम में मिलेगा।

ये है पूरा ऑफर

4 नवंबर तक चलने वाली फ्लिपकार्ट की बिग दीवाली सेल में ओप्पो ए33 को 12,990 रु के मुकाबले 11,990 रु में खरीदने का मौका होगा। पर असल ऑफर है इसकी क्रेजी डील, जिसमें आपको बायबैक गारंटी पर ये फोन 3,597 रु मिलेगा। गौरतलब है कि इस डील का फायदा उठाने के लिए चेकआउट के समय ही आपको बायबैक गारंटी के साथ इस फोन को खरीदना होगा। यानी चेकआउट के समय बायबैक गारंटी का ऑप्शन जरूर चुनें।

क्या है बायबैक गारंटी

आपके लिए बायबैक गारंटी का मतलब जानना जरूरी है। इसका अर्थ है कि आपको इस स्मार्टफोन के 3597 रु काट कर बाकी पैसे 6-8 महीनों के दौरान तब मिलेंगे जब आप एक दूसरा फोन खरीदें। ये पैसा आपको डिस्काउंट के रूप में हासिल होगा। यानी यह फोन आपको 6 से 8 महीनों में एक्सचेंज करना होगा। 8 महीनों के लिए आपको ये फोन 3,597 रुपये में पड़ जाएगा। नया फोन खरीदने पर 11,990 रु में से 3597 रु घटा कर बाकी पैसा आपको बतौर डिस्काउंट मिलेगा।

शानदार हैं फीचर्स

अब बात करते हैं ओप्पो ए33 के फीचर्स की। इस दमदार स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.5 इंच की एचडी प्लस होल पंच डिस्प्ले दी गई। इस डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सेल है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर है। ये खूबसूरत स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड कलर ओएस 7.2 पर तैयार किया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है।

कैमरा और बैटरी

ओप्पो ए33 में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप है। इसका मुख्य कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है। इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सेल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सेल मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

 

 

  • Website Designing