नई दिल्ली, 19 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार अत्याधुनिक सुविधाओं के निर्माण के लिए अथक प्रयास कर रही है। उन्‍होंने बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख किया।

श्री मोदी आज नई दिल्ली में प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग और पांच अंडरपास राष्ट्र को समर्पित करने के अवसर पर बोल रहे थे।

प्रधानमंत्री ने प्रगति मैदान पुनर्वास परियोजना के अन्तर्गत निर्मित इस परियोजना का निरीक्षण भी किया। इस परियोजना पर नौ सौ 20 करोड़ रुपये से अधिक लागत आई है। इस परियोजना का उद्देश्य प्रगति मैदान में विकसित किए जा रहे प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर को सुगम पहुंच प्रदान करना है।

उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में केंद्र ने दिल्ली-एनसीआर की समस्याओं के समाधान के लिए कई उपाय किए हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो रेल मार्ग को 193 किलोमीटर से बढा कर 400 किलोमीटर किया गया है।

इस अवसर पर वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रगति मैदान सुरंग देश में अपनी तरह का पहला भूमिगत गलियारा है। उन्होंने कहा कि इस कॉरिडोर से लगभग 16 हजार टन कार्बन डाइऑक्साइड कम होने की आशा है जिससे पर्यावरण की सुरक्षा हो सकेगी।

इस परियोजना से एक लाख यात्रियों के लिए यातायात आसान हो जाएगा। कॉरिडोर पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित है। एक दशमलव तीन-छह किलोमीटर लंबी इस सुरंग में छह लेन होंगे। यह प्रगति मैदान से गुजरने वाले पुराना किला रोड के माध्यम से रिंग रोड को इंडिया गेट से जोड़ती है। यह प्रगति मैदान की विशाल भूमिगत पार्किंग को भी सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing