नई दिल्ली, 29 जनवरी। जोधपुर में दो से चार फरवरी तक प्रस्‍तावित जी-20 की पहली रोजगार कार्य समूह बैठक के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।

जोधपुर शहर को राजस्‍थानी संस्‍कृति और जी-20 की विषय वस्‍तु से सजाया गया है। बैठक में शेरपाओं और प्रतिनिधियों को मोटे अनाज से तैयार भोजन परोसे जाएंगे। विदेशी अतिथि दिन की शुरुआत योग-सत्र के साथ करेंगे। बैठक में 20 देशों के शेरपा और प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इनमें ऑस्‍ट्रेलिया, इटली, जापान और चीन शामिल हैं।

रोजगार कार्य समूह की बैठक में जिन चार मुद्दों पर विशेष चर्चा होगी, वे हैं- वैश्विक कौशल अंतराल, श्रम बहुल और डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था, सामाजिक सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा के लिए सतत वित्‍तपोषण।