पंजाबः अमृतसर में गुरु नानक देव अस्पताल में भीषण आग, 650 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

आग OPD के पिछली तरफ और एक्स-रे यूनिट के पास दो ट्रांसफार्मरों में अचानक ब्लास्ट हो जाने के कारण लगी। इन दोनों ट्रांसफार्मरों से ही पूरे अस्पताल को बिजली सप्लाई होती थी।

पंजाब के अमृतसर के गुरुनानक अस्पताल में शनिवार दोपहर 2 बजे भीषण आग लग गई। इससे 650 मरीजों की जान पर बन आई। आग OPD के पिछली तरफ और एक्स-रे यूनिट के पास दो ट्रांसफार्मरों में अचानक ब्लास्ट हो जाने के कारण लगी। इन दोनों ट्रांसफार्मरों से ही पूरे अस्पताल को बिजली सप्लाई होती थी।

इन दोनों ट्रांसफार्मरों के बिल्कुल ऊपर स्किन वार्ड है, वहां 650 मरीज भर्ती हैं। आग इतनी तेजी से फैली कि जल्दी ही पूरा अस्पताल धुएं की लपटों से घिर गया। आनन-फानन में मरीजों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया। सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर सड़क पर निकाल लिया गया। मौके पर अभी भी लपटें उठ रही है। आग बुझाने का काम चल रहा है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

Source : Bhaskar

  • Website Designing