भारत के जयनगर और नेपाल स्थित कुर्था के बीच रेल सेवा कल से होगी शुरू

बीरेन्‍द्र कुमार ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच बहुप्रतीक्षित रेल सेवा के शुरू होने से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और प्रगाढ़ होंगे।

भारत में बिहार के जयनगर और नेपाल में कुर्था के बीच रेल सेवा कल से शुरू हो जाएगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी- सीपीआरओ बीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा संयुक्त रूप से कल नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से दोनों देशों के बीच यात्री रेल सेवा का उद्घाटन करेंगे। उन्‍होंने बताया कि यह रेलवे लाइन 34 दशमलव पांच किलोमीटर लंबी है।

बीरेन्‍द्र कुमार ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच बहुप्रतीक्षित रेल सेवा के शुरू होने से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और प्रगाढ़ होंगे।

इस रेलगाड़ी से नेपाल के कुर्था जाने के इच्छुक भारतीय नागरिकों को अपने साथ एक फोटो पहचान पत्र या नेपाल में भारतीय दूतावास से जारी पहचान पत्र ले जाना आवश्‍यक होगा।

विदेश मंत्रालय ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 784 करोड़ रुपये मंजूर किए थे। जयनगर और कुर्था और बिजलपुरा और कुर्था के बीच परियोजना का पहला और दूसरा चरण पहले ही पूरा हो चुका है।

बीरेन्‍द्र कुमार ने कहा कि बिजलपुरा और बर्दीबास के बीच 69 किलोमीटर की रेल लाइन पर तीसरे चरण का काम तेजी से जारी है। नेपाल में जयनगर और बिजलपुरा के बीच रेल सेवा पहली बार 1937 में अंग्रेजों द्वारा शुरू की गई थी।

वर्ष 2001 में नेपाल में विनाशकारी बाढ़ के बाद रेल लाइन के पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त होने के बाद इस पर परिचालन निलंबित कर दिया गया था।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing