रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज सुबह ओडिशा में बालेश्वर में रेल दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। यहां कल तीन रेलगाड़ियों की टक्कर हुई थी। रेल मंत्री ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि राहत और बचाव कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

रेल सेवाएं बहाल करने का काम जिला प्रशासन से अनापत्ति मिलने के बाद शुरू किया जाएगा। रेल मंत्री ने कहा कि दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच करायी जाएगी और रेल सुरक्षा आयुक्त भी अपने स्तर पर अलग से जांच करेंगे।

इसे भी पढ़ें : तस्वीरों में देखें ओडिशा ट्रेन हादसा, अब तक 238 की मौत, PM ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

रेल मंत्री ने पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपये दिये जाएंगे।

इस भीषण रेल दुर्घटना में मरने वालों की संख्या दो सौ 33 हो गई है, जबकि नौ सौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलों का उपचार बालेश्वर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल तथा पास के अन्य अस्पतालों में किया जा रहा है।

  • Website Designing