रेलवे बोर्ड ने विशेष रेलगाड़ि‍यों का दर्जा किया खत्म, कोविड से पहले का किराया बहाल

रेलवे ने तत्‍काल प्रभाव से मेल और एक्‍सप्रेस रेलगाडि़यों का विशेष दर्जा खत्‍म करने और महामारी से पहले का टिकट किराया बहाल करने का आदेश जारी कर दिया है।

रेलवे ने तत्‍काल प्रभाव से मेल और एक्‍सप्रेस रेलगाडि़यों का विशेष दर्जा खत्‍म करने और महामारी से पहले का टिकट किराया बहाल करने का आदेश जारी कर दिया है।

इसे भी पढ़ें : एबीपी- सी वोटर सर्वे : पंजाब में AAP नंबर-1, कांग्रेस की वापसी मुश्किल, बीजेपी हो सकती है 0 पर आउट

मंडल रेलवे को कल लिखे पत्र में रेलवे बोर्ड ने कहा है कि रेलगाडियां अब नियमित संख्‍या में संचालित होगी और महामारी से पहले का किराया बहाल हो जाएगा। उत्‍तर रेलवे के मुख्‍य प्रवक्‍ता दीपक कुमार ने बताया कि यह व्‍यवस्‍था लोगों को अनावश्‍यक यात्रा से बचने के लिए शुरू की गई थी।

इसे भी पढ़ें : भारतीय डाक भुगतान बैंक ने बजाज आलियांज़ लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ कारोबारी साझेदारी की

जो ट्रेन त्‍योहार के लिए स्‍पेशल ट्रेन जीरो नम्‍बर पर चल रही थी अब वो नार्मल नम्‍बर पर चलेगी। नार्मल नम्‍बर पर चलने का मतलब है कि उसके दो-तीन डिफेक्‍ट होते हैं। एक तो यह है कि जो स्‍पेशल ट्रेन की जो कैटागिरी है उसको खत्‍म कर दिया गया है। दूसरी बात यह है कि इसमें कुछ किराए स्‍पेशल लिए जाते थे तो अब वो प्रक्रिया खत्‍म हो गई है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing