भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रमुख ब्याज दरों को यथावत् रखा, रेपो दर 4 % और रिवर्स रेपो दर 3.35 % पर बरकरार

रिजर्व बैंक ने रेपो दर को चार प्रतिशत और रिवर्स रेपो दर को तीन दशमलव तीन-पांच प्रतिशत पर बरकरार रखा है। बैंक ने आज कुछ ऐसे निर्णयों की भी घोषणा की, जिनका देश के डिजिटल लेनदेन और गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कंपनियों के कामकाज पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा।

रिजर्व बैंक ने रेपो दर को चार प्रतिशत और रिवर्स रेपो दर को तीन दशमलव तीन-पांच प्रतिशत पर बरकरार रखा है। बैंक ने आज कुछ ऐसे निर्णयों की भी घोषणा की, जिनका देश के डिजिटल लेनदेन और गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कंपनियों के कामकाज पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्रालय अगले सप्ताह 40 नए कोयला खदानों की नीलामी शुरू करेगा

एक नीति वक्तव्य में बैंक ने ऑफ़लाइन मोड में भी डिजिटल भुगतान उपायों की घोषणा की, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी कम है या उपलब्ध नहीं है। रिजर्व बैंक ने कहा कि तीन पायलट परियोजनाओं की सफलता ने यह संकेत दिया है कि दूरदराज के इलाकों के लिए इस तरह के समाधान की गुंजाइश है।

अब देश भर में ऑफलाइन मोड में खुदरा डिजिटल भुगतान करने के लिए एक रूपरेखा तैयार की गई है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की तत्काल भुगतान सेवा की सीमा को प्रति लेन-देन दो लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने की भी घोषणा की गई है।

इसे भी पढ़ें : सरकार ने बिजली क्षेत्र में साइबर सुरक्षा के लिए जारी की गाइडलाइन

गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए आंतरिक लोकपाल की नियुक्ति के बारे में भी एक महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लिया गया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing