95वां अकादमी पुरस्कार समारोह, जिसे ऑस्कर भी कहा जाता है, अमरीका में लॉस एंजिलस में चल रहा है। 95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी से सोमवार सुबह भारत के लिए अच्छी खबर आई। फिल्म RRR के.गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता।

ऑस्कर सेरेमनी में RRR के नाटू-नाटू गाना लिखने वाले चंद्रबोस और कंपोजर एमएम कीरवानी ने ट्रॉफी ली। इस फिल्‍म के गीत नाटू-नाटू को हाल ही में क्रिटिक्‍स चॉयव्‍स अवार्ड और गोल्‍डन ग्‍लोब अवार्ड दिया गया और इसे ऑस्‍कर के लिए नामित किया गया। नाटू-नाटू गीत को सात फिल्‍मों के गीतों से मुकाबला करना पडा था।

वहीं, द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी। फिल्‍म निर्माता कार्तिकी गोन्‍स्‍लवेज और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की 41 मिनट की लघु फिल्‍म में अनाथ शिशु हाथी रघु और उसके देखभाल करने वाले के बीच संबंध दिखाया गया है।

हालांकि, डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स रेस से बाहर हो गई है। ऑस्कर अवॉर्ड में इन तीन कैटेगरी में भारत को नॉमिनेशन मिला था।

RRR के ‘नाटु नाटु’ के ऑस्कर जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “नाटु नाटु की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा।”

 

 

 

 

  • Website Designing