नई दिल्ली, 23 सितम्बर। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में गिरवाट का सिलसिला जारी है। रुपया, डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। एक डॉलर की कीमत 81 रुपये के पार पहुंच गई है। आज ( शुक्रवार ) रुपये में कारोबार 81 के स्तर के पार शुरू हुआ। शुरुआती कारोबार में ही डॉलर के मुकाबले रुपया 39 पैसे टूटकर 81.18 के निम्न स्तर पर पहुंच गया।

इस साल अब तक रुपये में करीब 8.48 % की गिरावट दर्ज

इससे पहले गुरुवार को रुपया 83 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 80.79 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था। रुपये में यह 7 महीने की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट थी। रुपया पहली बार 20 जुलाई को डॉलर के मुकाबले फिसलकर 80 के पार 80.05 के स्तर पर बंद हुआ था। इस साल अब तक रुपये में करीब 8.48 फीसदी की गिरावट आई है।

डॉलर के मुकाबले क्यों गिर रही है रुपये की कीमत?

रुपये के गिरने के सबसे बड़े कारणों में से विदेशी निवेशकों के भारत से अपने निवेश को निकाल लेना बताया गया है। एक अनुमान के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारत से करीब 2,320 अरब रुपये से ज्यादा निकाल लिए हैं। विदेशी निवेशकों का पैसे निकाल लेना इस बात का संकेत है कि वो भारत को इस समय निवेश करने के लिए सुरक्षित नहीं समझ रहे हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों में जमकर बिकवाली की है। इस साल विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अब तक 46 हजार 197 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिकवाली की है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing