सैमसंग (Samsung) ने Galaxy M सीरीज के दो सबसे सस्ते स्मार्टफोन Samsung Galaxy M01 और Galaxy M11 की कीमतों में कटौती की है। कंपनी ने इनकी कीमत 500 से 1000 रुपये तक घटा दी है। नई कीमत Samsung के आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दी गई है। ऑफलाइन रिटेल स्‍टोर्स पर भी ये फोन नई कीमत में उपलब्‍ध हैं। Samsung Galaxy M01 स्‍मार्टफोन का दाम 400 रुपये कम किया गया है। अब इसकी कीमत 7,999 रुपये हो गई है, जबकि पहले यह 8,399 रुपये में आता था।

यह फोन 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्‍टोरेज (internal storage) के साथ सिर्फ एक वेरियंट में आता है। यह फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं। बता दें कि Samsung Galaxy M01 को भारत में Samsung Galaxy M11 के साथ लॉन्च किया गया था। यह बजट स्मार्टफोन वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। वहीं, Samsung Galaxy M11 स्मार्टफोन की कीमत में भी भारी कटौती की गई है।

इस स्मार्टफोन 3GB RAM और  32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कंपनी ने 500 रुपये की कटौती की है। इस स्मार्टफोन का वेस वेरिएंट पहले 11,499 रुपये में उपलब्ध था, जिसे अब 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही 4GB रैम वेरिएंट को अब 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो पहले 12,999 रुपये में मिलता था।

Samsung Galaxy M01 को जून महीने में लॉन्च किया गया था। Galaxy M01 स्मार्टफोन में 5.7 इंच का HD+ Infinity-V display दिया गया है। इसमें Snapdragon 439 प्रोसेसर, 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल  स्टोरेज दिया गया है। फोन के रियर में 13 मेगापिक्‍सल और 2 मेगापिक्‍सल के दो सेंसर, जबकि फ्रंट में 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4,000mAh की बैटरी मिलती है।

वहीं, Galaxy M11 में 6.4 इंच का HD+ LCD infinity-O display दिया गया है। स्मार्टफोन में Snapdragon 450 प्रोसेसर, 4 GB तक की रैम और 64 GB तक इंटरनल स्टोरेज है। फोन के पीछे की तरफ तीन कैमरे मिलते हैं। इनमें 13 मेगापिक्‍सल, 5 मेगापिक्‍सल और 2 मेगापिक्‍सल के सेंसर शामिल हैं। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का है। Samsung के इस स्‍मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

  • Website Designing