सेबी ने निवेश सलाहकारों को डिजिटल सोने के लेनदेन से बचने को कहा

सेबी ने कहा कि डिजिटल सोना एक अनियमित उत्पाद है। कुछ सलाहकारों द्वारा अनियमित क्रियाकलापों में शामिल होने की खबरों के बीच सेबी का यह बयान आया है।

पूंजी बाजार नियामक संस्था- भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड- सेबी ने निवेश सलाहकारों से डिजिटल सोने का लेन-देन न करने को कहा है। सेबी ने कहा कि डिजिटल सोना एक अनियमित उत्पाद है। कुछ सलाहकारों द्वारा अनियमित क्रियाकलापों में शामिल होने की खबरों के बीच सेबी का यह बयान आया है।

इसे भी पढ़ें : सरसों तेल के उत्पादन में 10 लाख टन की वृद्धि, सरकार ने कहा- फरवरी तक दाम होंगे कम

कुछ निवेश सलाहकार डिजिटल सोना जैसे अनियमित उत्पादों की खरीद-फरोख्त करवाने में शामिल हैं। सेबी ने कहा कि निवेश सलाहकारों पर अनियमित उत्पादों के लेन-देन में शामिल होने पर सेबी कानून के तहत कार्रवाई की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें : केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त जारी करने केंद्र ने दी मंजूरी

अगस्त में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने शेयर दलालों सहित अपने सदस्यों को 10 सितंबर तक डिजिटल सोने की बिक्री रोकने का निर्देश दिया था।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing