मुंबई, 5 फरवरी। अडानी शेयर मुद्दे पर भारतीय प्रतिभूति और विनियमन बोर्ड (SEBI) ने आज कहा कि वह बाजार में व्‍यवस्‍था और कुशल कामकाज बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और विशेष व्‍यक्तिगत शेयरों में अधिक उतार-चढ़ाव को देखते हुए निगरानी उपाय किए गए हैं।

सेबी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि विशेष शेयरों में अधिक उतार-चढ़ाव को देखते हुए पूरी तरह से परिभाषित उपलब्‍ध निगरानी उपाय किए गए हैं और यह सार्वजनिक तौर पर उपलब्‍ध हैं। यह प्रणाली किसी शेयर के मूल्‍यों में उतार-चढ़ाव की निश्चित स्थिति में स्‍वाभाविक रूप से शुरू हो जाती है।

बाजार नियामक ने कहा है कि मामले से जुड़ी सभी संस्‍थाओं से संबंधित यदि कोई सूचना हमारी जानकारी में आती है तो नीतियों के अनुसार उसकी जांच की जाती है और उचित कदम उठाए जाते हैं। सेबी ने कहा है कि मामले पर नजर रखी जा रही है और भविष्‍य में यह बनी रहेगी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि दीर्घकाल में भारतीय बाजारों को निवेशकों द्वारा सकारात्‍मकता के साथ देखा गया है। विभिन्‍न देशों में डॉलर के संदर्भ में भारतीय बाजार ने अपने समतुल्‍य और वि‍कसित देशों की तुलना में पिछले तीन साल की अवधि में सकारात्‍मक परिणाम दिए हैं।

  • Website Designing