कोरबा, 04 मई। रविवार को एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन द्वारा मानिकपुर माइंस का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कोल उत्पादन के संबंध में जानकारी ली तथा आगामी बारिश के दिनों में कोल उत्पादन को कम नहीं होने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मानिकपुर खदान में साइलो कार्य का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया एवं साइलो कार्य में प्रगति लाने के आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। साइलो से संबंधित बंकर का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया।

महाप्रबंधक कोरबा क्षेत्र राजेश कुमार गुप्ता एवं मानिकपुर खान प्रबंधक जय चंद ठाकुर के द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर मानिकपुर खदान के सभी अधिकारी निरीक्षण स्थल पर मौजूद थे।

  • Website Designing