एसईसीएल को मिला जियोमाईनटेक-गोल्डन रेनबो पुरस्कार, निदेशक तकनीकी एसके पाल को बेस्ट डायरेक्टर का कारपोरेट अवार्ड

जियोमाईनटेक संस्थान द्वारा भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित 21वीं वार्षिक जियोमाईनटेक सिम्पोजियम के दौरान मिनी रत्न उपक्रम एसईसीएल को गोल्डन रेनबो पुरस्कार 2020-21 प्रदान किया गया है।

जियोमाईनटेक संस्थान द्वारा भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित 21वीं वार्षिक जियोमाईनटेक सिम्पोजियम के दौरान मिनी रत्न उपक्रम एसईसीएल को गोल्डन रेनबो पुरस्कार 2020-21 प्रदान किया गया है।

इसे भी पढ़ें : एसईसीएल के टीकाकरण केन्द्रों पर एक लाख 75 हजार से अधिक डोज लगे

कम्पनी के निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एसके पाल को कॉरपोरेट मैनेजमेंट इनोवेटिव एक्सीलेंस अवार्ड भी प्रदान किया गया है।

एसईसीएल को यह पुरस्कार उत्पादन, पर्यावरण संवर्धन, एचआर एक्सीलेंस, स्वच्छ भारत अभियान तथा आपदा प्रबंधन में कुशल प्रदर्शन, मशीनों के रख-रखाव की व्यवस्था, सीएसआर कार्य तथा सेफ्टी आदि मानकों पर बेहतर कार्यनिष्पादन के लिए प्रदान किया गया है।

इसे भी पढ़ें : भारत और ब्रिटेन जलवायु पहल मजबूत करने और हरित साझेदारी बढ़ाने पर हुए सहमत

जियोमाईनटेक संस्थान द्वारा नई प्रौद्योगिकी, नए उपकरण, खान एवं खनन आधारित उद्योगों में सुरक्षा एवं प्रबंधन विषय पर दिनांक 23-24 अक्टूबर को वार्षिक सिम्पोजियम का आयोजन किया गया है। इसमें माईनिंग एवं मिनरल इंडस्ट्रीज के आला अधिकारी शिरकत कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing