नई दिल्ली, 17 अप्रेल। कोल इंडिया (CIL) की अनुषांगिक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) की एकमात्र भूमिगत खदान बंगवार (Bangwar) को 5 स्टार रेटिंग मिली है। रेटिंग लिस्ट में एसईसीएल की कुल 61 माइंस को स्थान मिला है।

इसे भी पढ़ें : JBCCI की 9वीं बैठक अंतिम होगी या चलता रहेगा सिलसिला?, इधर, नहीं निकल रही DPE की फांस

कोयला मंत्रालय (Coal Ministry) द्वारा वित्तीय वर्ष 2021- 22 के प्रदर्शन के आधार पर कोयला खदानों की स्टार रेटिंग जारी की गई है। कोयला मंत्रालय के अधीन आने वाले कोल कंट्रोलर (Coal Controllers) द्वारा खदानों का आकलन कर अंक प्रदान किए जाते हैं।

एसईसीएल की एकमात्र भूमिगत खदान बंगवार को 5 स्टार रेटिंग से नवाजा गया है। बंगवार अंडरग्राउंड माइंस को 93 अंक मिले हैं। यह माइंस सोहागपुर एरिया (मध्यप्रदेश) के अंतर्गत है। देशभर में केवल 6 भूमिगत खदानों को ही 5 स्टार रेटिंग मिली है। इनमें अंक के आधार पर बंगवार खदान चौथे स्थान पर है।

एसईसीएल की कुल 40 भूमिगत खदानें हैं, जो स्टार रेटिंग के लिए सूचीबद्ध हुईं हैं। इनमें एक खदान को 5 स्टार, 11 को 4 स्टार, 26 को 3 स्टार एवं 2 माइंस को 2 स्टार रेटिंग प्रदान की गई है।

इसे भी पढ़ें : NCL की 6 माइंस को मिली 5 स्टार रेटिंग, देखें 2021- 22 का परिणाम

रेटिंग लिस्ट में एसईसीएल की 21 ओपनकास्ट माइंस सम्मिलित हैं, लेकिन इनमें किसी भी माइंस को 5 स्टार रेटिंग नहीं मिल सकी है। 4 ओपनकास्ट माइंस को 4 स्टार, 7 माइंस को 3 स्टार, 5 माइंस को 2 स्टार एवं 5 माइंस को एक स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। देखें सूची :

Underground Mines 

  • 5 Star : Bangwar
  • 4 Star : Khairaha, NCPH R6, Rani Atari, Vindhya, Kapildhara, Pali, Surakachar, Bagdeva, Bhatgaon, Kurja, Rajgamar 4&5
  • 3 Star : Meera, Rehar, Singhali, Vijay west, Bijuri, Katkona 1&2, West Jhagrakhand, Balrampur, Bartarai, Damni, Jamuna 1&2, Jhilimili, Jhiria, Kurasia, Bartunga, Churcha, Piparia, Rajnagar, Shiwani, Gayatri, Pandavpara, Kumda 7&8, Nowrozabad, Haldibari, Umaria, Balgi
  • 2 Star : Dhelwadih, Surakachar 3&4

Opencast Mines

  • 4 Star : Manikpur, Dipka, Gevra, Saraipali
  • 3 Star : Jagannathpur, Jampali, Sharda, Kachan, Mahan-II, Dhanpuri, Bijari
  • 2 Star : Chhal, Gare Palma-IV/2&3, Baroud, Chirmiri, Mahan,
  • 1 Star : Amlai, Rajnagar, Amgaon, Bishrampur, Amera

 

 

  • Website Designing