दक्षिण अफ्रीका ने लॉकडाउन लगाने या क्‍वारंटीन नियम लागू न करने का फैसला किया, कहा–देश, कोविड महामारी के साथ जीने के लिए तैयार

दक्षिण अफ्रीका में विशेषज्ञों ने 9 जनवरी को कहा था कि पाबंदियों से अर्थव्‍यवस्‍था, आजीविका तथा समाज के अन्‍य पहलुओं पर अप्रत्‍यक्ष लेकिन हानिकारक प्रभाव प़ड़ता है।

SOUTH AFRICA COVID
SOUTH AFRICA COVID

कोविड महामारी को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका की देश में लॉकडाउन या क्‍वारंटीन नियमों को लागू करने की कोई योजना नहीं है और वह इसके साथ ऐसे ही जीने को तैयार है। एक एजेंसी रिपोर्ट ने कहा है कि सरकार ने कोरोना महामारी पर नज़र रखते हुए अधिक व्‍यावहारिक दृष्टिकोण अपनाने का फैसला किया है।

दक्षिण अफ्रीका में विशेषज्ञों ने 9 जनवरी को कहा था कि पाबंदियों से अर्थव्‍यवस्‍था, आजीविका तथा समाज के अन्‍य पहलुओं पर अप्रत्‍यक्ष लेकिन हानिकारक प्रभाव प़ड़ता है। उन्‍होंने कहा कि सरकार को विश्‍वभर में लागई जा रही कोविड पाबंदियों का आंख बंद करके अनुसरण नहीं करना चाहिए। विशेषज्ञों ने कहा कि यह दक्षिण अफ्रीका में संभव नहीं है और करने से थोडा ही फायदा होगा।

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमण के अब तक 35 लाख से अधिक मामले आ चुके हैं। इसमें से 93 हजार 278 लोगों की मौत हुई है तथा 33 लाख 60 हज़ार 879 मरीज़ों को छुट्टी दी गई। एक लाख दो हजार 476 मरीज़ों का उपचार चल रहा है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing