अफगानिस्‍तान के काबुल में आज दोपहर रूसी दूतावास के बाहर एक आत्‍मघाती बम विस्‍फोट में 20 लोग मारे गए और रूस के दो राजनयिक घायल हो गए।

अफगानिस्‍तान की पुलिस ने बताया है कि काबुल में दारुलामन सड़क पर रूसी दूतावास के प्रवेश द्वार के पास आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया। हालांकि गेट के पास पहुंचते ही सशस्त्र गार्डों ने हमलावर को मार गिराया।

तालिबान के अफगानिस्‍तान में सत्‍ता में आने के बाद भी रूस ने काबुल में दूतावास बनाए रखा है। रूस आधिकारिक तौर पर तालिबान सरकार को मान्यता नहीं देता है, लेकिन दोनों देशों के अधिकारियों के बीच पेट्रोल और अन्य वस्तुओं की आपूर्ति के समझौते पर वार्ता चल रही है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing