काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की सर्वेक्षण रिपोर्ट अदालत को सौंपी

विशेष कोर्ट कमिश्‍नर विशाल सिंह ने जिला सिविल जज रवि कुमार दिवाकर की अदालत में 14, 15 और 16 मई को कराए गए सर्वेक्षण की रिपोर्ट पेश की। कोर्ट कमिश्नर के पद से हटाये गये अजय मिश्रा ने कल 6 और 7 मई को कराए गए सर्वेक्षण की रिपोर्ट पेश की थी।

उत्तर प्रदेश में काशी विश्वनाथ मंदिर- ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की वीडियोग्राफी सर्वेक्षण रिपोर्ट आज अदालत को सौंप दी गई है।

हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने आकाशवाणी को बताया कि सर्वेक्षण रिपोर्ट में परिसर की पन्‍द्रह सौ फोटो और 32 जीबी की 8 मेमोरी चिप्स हैं।

विशेष कोर्ट कमिश्‍नर विशाल सिंह ने जिला सिविल जज रवि कुमार दिवाकर की अदालत में 14, 15 और 16 मई को कराए गए सर्वेक्षण की रिपोर्ट पेश की। कोर्ट कमिश्नर के पद से हटाये गये अजय मिश्रा ने कल 6 और 7 मई को कराए गए सर्वेक्षण की रिपोर्ट पेश की थी।

अदालत ने 17 मई को अजय मिश्रा को कोर्ट कमिश्‍नर के पद से हटाने के बाद विशाल सिंह को स्पेशल एडवोकेट कमिश्नर और अजय प्रताप सिंह को असिस्टेंट एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया था। पुनर्गठित समिति ने 14, 15 और 16 मई को सर्वेक्षण का काम किया था।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing