नई दिल्ली, 16 फरवरी। केंद्रीय इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि सरकार का वर्ष 2030 तक तीस करोड़ टन वार्षिक इस्पात उत्पादन का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इस समय वार्षिक इस्पात उत्पादन लगभग 15 करोड़ टन है।

श्री सिंधिया ने कहा कि भारत दुनिया में दूसरे सबसे बड़े इस्पात उत्पादक के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों के दौरान देश की प्रति व्यक्ति इस्पात खपत 57 किलोग्राम से बढ़कर 78 किलोग्राम हो गई है। श्री सिंधिया आज नई दिल्ली में चौथे वैश्चिक जस्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

  • Website Designing