न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित होंगे कप्तान, इन खिलाड़ियों को आराम, भारत-ए टीम भी चुनी गई

न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रही 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा टीम के कप्तान बनाए गए हैं, वहीं केएल राहुल को उपकप्तानी दी गई है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रही 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा टीम के कप्तान बनाए गए हैं, वहीं केएल राहुल को उपकप्तानी दी गई है।

ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और तेज गेंदबाज आवेश खान को पहली बार भारतीय टीम में मौका दिया गया है। वहीं, हार्दिक पंड्या को ड्रॉप कर दिया गया है। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर चुके विराट कोहली को आराम दिया गया है। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया है।

भारत-ए टीम के लिए चुने गए उमरान मलिक

भारत के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका का दौरा करने वाली भारत-ए टीम में चुना गया है। उमरान ने IPL फेज-2 में हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 150 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। भारत-ए टीम दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर 3 चार दिवसीय मैच खेलेगी।

India’s T20I squad: Rohit Sharma (Captain), KL Rahul (Vice-Captain), Ruturaj Gaikwad, Shreyas Iyer, Suryakumar Yadav, Rishabh Pant (wicket-keeper), Ishan Kishan (wicket-keeper), Venkatesh Iyer, Yuzvendra Chahal, R Ashwin, Axar Patel, Avesh Khan, Bhuvneshwar Kumar, Deepak Chahar, Harshal Patel, Mohd. Siraj

India ‘A’ squad for South Africa tour: Priyank Panchal (Captain), Prithvi Shaw, Abhimanyu Easwaran, Devdutt Padikkal, Sarfaraz Khan, Baba Aparajith, Upendra Yadav (wicket-keeper), K Gowtham, Rahul Chahar, Saurabh Kumar, Navdeep Saini, Umran Malik, Ishan Porel, Arzan Nagwaswalla

NEW ZEALAND TOUR OF INDIA  2021-22

  • 17th Nov 2021 – 1st T20I – Jaipur
  • 19th Nov 2021 – 2nd T20I – Ranchi
  • 21st Nov 2021 – 3rd T20I – Kolkata

INDIA A TOUR OF SOUTH AFRICA 2021-22

  • 23rd to 26th Nov 2021 – 1st Four-day Match – Bloemfontein
  • 29th Nov to 2nd Dec 2021 – 2nd Four-day Match – Bloemfontein
  • 6th to 9th Dec 2021 – 3rd Four-day Match – Bloemfontein

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing