google image

इस महीने की शुरुआत में Tecno ने अपनी Camon 16 सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। यह सभी मॉडल MediaTek Helio G सीरीज के प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुए हैं। अब कंपनी इस सीरीज में एक और नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन जोड़ने की तैयारी में है। रिपोर्ट की मानें तो Tecno Camon 16S स्मार्टफोन हाल में Google Play Console पर स्पॉट किया गया है, जो जल्द ही लॉन्च हो सकता है। यह स्मार्टफोन भी मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। इसके अतिरिक्त फोन के कई अन्य स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं।

Tecno Camon 16S स्पेसिफिकेशन्स

टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 12nm के आर्किटेक पर बने MediaTek Helio P22 प्रोसेसर मिल सकता है, जो साल 2018 में लॉन्च हुआ था। यह प्रोसेसर 8 Cortex-A53 cores और PowerVR GE8320 GPU के साथ आता है। Tecno Camon 16S में 3 जीबी रैम और Android 10 ओएस का सपोर्ट मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 720 x 1,600 Pixel resolution का होगा। फोन में सिंगल पंच होल कैमरा बाईं ओर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही फ्रंट में एलईडी फ्लैश टॉप बेजल में देखने को मिल सकता है। Tecno Camon 16S स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

पहले भी लॉन्च हो चुका है एक फोन

टेक्नो ने इस सीरीज में Tecno Camon 16 Premier स्मार्टफोन पहले ही लॉन्च किया है। जिसमें कंपनी ने 6.9” फुल HD+ डिस्प्ले दी है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने सेल्फी कैमरा के लिए पिल-शेप पंच होल कैमरा दिया है। Tecno Camon 16 Premier स्मार्टफोन में कंपनी ने मीडियाटेक का मिड रेंज गेमिंग चिपसेट Helio G90T दिया है।

Tecno Camon 16 Premier स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक में प्राइमेरी कैमरा 64 MP वाला Sony IMX686 सेंसर है। इसके साथ 8 MP अल्ट्रावाइड-एंगल सेंसर और 2MP वाले दो सेंसर – नाइट फोटो और पोर्टेड सेंसर दिए हैं। Tecno Camon 16 Premier स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरा की बात करें तो प्राइमेरी 48 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसके साथ कंपनी ने 8MP का वाइड एंगल कैमरा लेंस दिया है।

Camon 16 Premier स्मार्टफोन में कंपनी ने 4,500 mAh की बैटरी दी है, जो कि 33W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। टेक्नो के इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस Infinix Zero 8 स्मार्टफोन से मिलती है। दोनों स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस एक जैसी हैं और डिजाइन में अंतर है। बता दें कि Tecno और Infinix दोनों स्मार्टफोन ब्रांड Transsion Holdings के अंडर आते हैं।

  • Website Designing