गांधी जी की हत्या के विचारक संसद में बैठे हैं, भाजपा और आरएसएस ने बना रखी है ट्रोल आर्मी : गहलोत

श्री गहलोत ने कहा कि, गांधी जी की हत्या की गई, हत्या करने वाले किस विचारधारा के हैं ये सबको पता है और उसी विचारधारा वाले लोग आज संसद के सदस्य हैं।

जयपुर, 30 जनवरी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर जयपुर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इसे भी पढ़ें : निर्वाचन आयोग ने पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव से पहले 7 मार्च तक एग्जिट पोल पर रोक लगाई

इस दौरानप मीडिया से चर्चा करते हुए श्री गहलोत ने कहा कि, गांधी जी की हत्या की गई, हत्या करने वाले किस विचारधारा के हैं ये सबको पता है और उसी विचारधारा वाले लोग आज संसद के सदस्य हैं। गांधी जी के जाने से पूरी दुनिया शोकाकुल हुई। आज देश में हिंसा, तनाव, अविश्वास की बात होती है।

इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, भाजपा और आरएसएस की ट्रोल आर्मी बनाई गई है जो लोगों पर टूट पड़ती है और जो असहमति व्यक्त करते हैं उन्हें देशद्रोही बना दिया जाता है। ये देश के हर नागरिक के लिए चिंता का विषय है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing