अक्टूबर में जीएसटी व्यवस्था लागू होने के बाद से अब तक दूसरा सबसे अधिक संग्रह

इसमें सी-जीएसटी से 23 हजार 861 करोड़ रुपये, एस-जीएसटी से 30 हजार 421 करोड़ रुपये, आई-जीएसटी से 67 हजार 361 करोड़ रुपये और 8 हजार 484 करोड़ रुपये का उपकर शामिल है।

अक्टूबर में वस्तु और सेवा कर संग्रह, जीएसटी व्यवस्था लागू होने के बाद से अब तक दूसरा सबसे अधिक संग्रह है। इस वर्ष अप्रैल माह में सर्वाधिक जीएसटी संग्रह हुआ था। अक्तूबर में जीएसटी से प्राप्त कुल राजस्व एक लाख तीस हजार 127 करोड़ रुपये रहा।

इसे भी पढ़ें : भारत वर्ष 2070 तक शून्‍य कार्बन उत्‍सर्जन का लक्ष्‍य हासिल कर लेगा

इसमें सी-जीएसटी से 23 हजार 861 करोड़ रुपये, एस-जीएसटी से 30 हजार 421 करोड़ रुपये, आई-जीएसटी से 67 हजार 361 करोड़ रुपये और 8 हजार 484 करोड़ रुपये का उपकर शामिल है।

इस माह का जीएसटी राजस्व पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है। अक्तूबर महीने में वस्तुओं के आयात से प्राप्त राजस्व 39 प्रतिशत और घरेलू लेनदेन से प्राप्त राजस्व 19 प्रतिशत अधिक रहा।

इसे भी पढ़ें : देश में 35 प्रतिशत पात्र आबादी को ही लगा है कोरोना का दूसरा टीका

वित्त मंत्रालय ने बताया कि यह रूझान अर्थव्यवस्था के वापस पटरी पर लौटने के अनुकूल है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing