इन कर्मचारियों की सैलरी में आया बंपर उछाल, सरकार ने पूरी की डिमांड

सरकारी कर्मचारियों के लिए गुजरात सरकार ने बहुत बड़ा तोहफा दिया है। गुजरात सरकार ने डॉक्‍टरों की एक बड़ी डिमांड पूरी कर दी है। इससे उनकी Salary में हजारों रुपए महीने की बढ़ोतरी होगी।

सरकारी कर्मचारियों के लिए गुजरात सरकार ने बहुत बड़ा तोहफा दिया है। गुजरात सरकार ने डॉक्‍टरों की एक बड़ी डिमांड पूरी कर दी है। इससे उनकी Salary में हजारों रुपए महीने की बढ़ोतरी होगी।

दरअसल, गुजरात सरकार ने सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों और Gujarat Medical Education and Research Society (GMERS) medical colleges के शिक्षकों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के तहत नॉन-प्रैक्टिस एलाउंस को मंजूरी दे दी है।

डिप्टी सीएम नितिन पटेल, जिनके पास राज्य का स्वास्थ्य विभाग भी है, ने डॉक्टरों और मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों के लिए इसे फेस्टिव सीजन का गिफ्ट घोषित किया है। शिक्षक इसके लिए दबाव बना रहे थे और यहां तक कि मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे। पटेल के Facebook पेज पर लिखा गया कि डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने सरकारी अस्पतालों के पात्र सेवारत डॉक्टरों और GMERS मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के मुताबिक, नॉन-प्रैक्टिस एलाउंस (NPA) को मंजूरी दी है। अब इस फैसले के बाद कर्मचारियों की सैलरी हर महीने बढ़ कर आएगी।

 

  • Website Designing