टोक्यो ओलंपिक में महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए पदक पक्का कर दिया है।

वेल्टर वेट श्रेणी के क्वार्टर फाइनल में लवलीना ने चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को 4-1 से हराया।

अब सेमीफाइनल में लवलीना का मुकाबला तुर्की की बसनाज सुर्मेनेली से होगा। वहीं लाइट वेट श्रेणी में सिमरजीत कौर हार कर पदक की दौड़ से बाहर हो गई हैं।

पीवी सिंधु एकल बैडमिंटन स्पर्धा के सेमी फाइनल में

पीवी सिंधु टोक्यो ओलिंपिक की महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के सेमी फाइनल में पहुंच गई है। क्वॉर्टर फाइनल में सिंधु ने लोकल गर्ल जापान की स्टार अकाने यामागुची को 56 मिनट चले मुकाबले मे 21-13, 22-20 से हराया।

इससे पहले सिंधु ने प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में हराया था।

तीरंदाजी : दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में

महिला व्यक्तिगत तीरंदाजी में दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। तीसरे दौर में दीपिका ने रूस ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा को शूट ऑफ में हराया। अंतिम आठ में दीपिका का सामना कोरिया की सैन एन से होगा।

मुकुंद साबले ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया

तीन हजार मीटर स्टिपलचेज स्पर्धा में अविनाश मुकुंद साबले ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। वह अपनी हीट में सातवें नंबर पर रहे और फाइनल में जगह नहीं बना सके। महिलाओं की 100 मीटर रेस में दूती चंद और 400 मीटर बाधा दौड़ में एमपी जबीर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके।

25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में राही सरनोबत और मनु भाकर फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं। क्वालीफिकेशन में मनु 15वें और राही 32वें स्थान पर रहीं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing