Supreme Court
Supreme Court

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के कारण देशभर के विश्वविद्यालय और कॉलेज मार्च से ही बंद पड़े हैं। इसके कारण ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के फाइनल एग्जाम नहीं हो पाए हैं। यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के फाइनल ईयर के एग्जाम होंगे या नहीं, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज शुरू हुई, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अब 18 अगस्त तक के लिए इस मामले को टाल दिया है। अब इस मामले की सुनवाई 18 अगस्त को होगी।

दरअसल, यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) स्टूडेंट्स के भविष्य को ध्यान में रखते हुए फाइनल ईयर के एग्जाम कराना चाहती है, लेकिन कुछ राज्य सरकारें, छात्र और अभिभावक चाहते हैं कि परीक्षा कराए बिना ही स्टूडेंट्स को पास कर दिया जाए। फाइनल ईयर के एग्जाम नहीं कराए जाएं, इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं। यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में फाइनल ईयर का एग्जाम होगा या नहीं, इन पर 18 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट फैसला करेगा। आपको बता दें कि महाराष्ट्र और दिल्ली की सरकार ने यूनिवर्सिटी के फाइनल एग्जाम कैंसिल कर दिए थे, जिसका यूजीसी ने विरोध किया है। इस मामले पर जवाब देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने UGC को आज तक का वक्त दिया था।

  • Website Designing