केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नीमच-रतलाम रेललाइन के दोहरीकरण की परियोजना को मंजूरी दी

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की आज हुई बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी पत्रकारों को देते हुए सूचना और प्रसरण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस परियोजना पर एक हजार 95 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नीमच-रतलाम रेललाइन के दोहरीकरण की परियोजना को मंजूरी दे दी। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की आज हुई बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी पत्रकारों को देते हुए सूचना और प्रसरण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस परियोजना पर एक हजार 95 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

इसे भी पढ़ें : Cyclone Gulab के बाद अब आ सकता है Cyclone Shaheen

उन्‍होंने बताया कि यह लाइन एक सौ 33 किलामीटर लम्‍बी है और इसे चार सालों में पूरा कर लिया जाएगा। श्री ठाकुर ने बताया कि इस लाइन के चालू हो जाने से क्षेत्र में सम्‍पर्क सुविधा में वृद्धि होगी और इससे इलाके में तेजी से सामाजिक तथा आर्थिक विकास होगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing