केंद्रीय आयुष (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने आज कोविड-19 उपचार के लिए 20 औषधीय पौधों पर एक ई-बुक को जारी किया। नेशनल मेडिकल प्लांट्स बोर्ड (एनएमपीबी) ने प्रमुख औषधीय पौधों और उनके उपचारात्मक गुणों के महत्व को सामने लाने के लिए एक ई-बुक “20 मेडिसिनल प्लांट्स फॉर 2021 फॉर कोविड-19 केयर” तैयारी की है। यह औषधीय पौधे देखभाल के मानकों के साथ कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन करने में उपयोगी हैं।

इसे भी पढ़ें: बिहार- उत्तर प्रदेश से दिल्ली-मुंबई के लिए आज से ये 14 ट्रेनों का परिचालन

इस ई-बुक में बताई गई जड़ी-बूटियों को बुखार, खांसी, कमजोरी और पीड़ा इत्यादि को बढ़ाने वाली स्थितियों में उपयोग किया जा सकता है। इस ई-बुक में औषधीय पौधों के वानस्पतिक नाम, देशज नाम, रासायनिक संगठन, उपचारात्मक विशेषताएं और महत्वपूर्ण सूत्रों (फॉर्मुलेशंस) को दर्ज किया गया है। यह औषधीय पौधों के महत्व और विविधता के बारे में जनता को जागरूकता और जानकारी उपलब्ध कराएगा, जो देखभाल के मानकों के साथ-साथ कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन में उपयोगी है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना काल में किया 125 लोगों का दाह-संस्कार, अब बिहार के ब्लड मैन को Dettol का सलाम

ई-बुक को जारी करते हुए किरेन रिजिजू ने देश भर में औषधीय पौधों की खेती और संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए नेशनल मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड को प्रोत्साहित किया। सचिव आयुष वैद्य श्री राजेश कोटेचा ने देश भर में औषधीय पौधों की खेती, संरक्षण और विपणन के लिए एनएमपीबी के प्रयासों की सराहना की। डॉ. जे.एल.एन.शास्त्री, सीईओ, एनएमपीबी ने हर्बल दवाओं के उपयोग के बारे में बेहतर समझ बनाने के लिए स्थानीय आबादी के बीच जागरूकता पैदा करने पर जोर दिया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing